साख बचाने उतरेंगे RCB और राजस्थान रॉयल्स, मुकाबला होगा बेहद रोमांचक

बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल का यह सीजन अभी तक याद रखने जैसा नहीं रहा है। राजस्थान के खिलाफ मंगलवार को जब वह उतरेगी तो उसकी कोशिश घर में जीत दर्ज कर शेष बची साख बचाने की रहेगी। बैंगलोर की उम्मीदें तो 12 में से आठ मैच हारकर पहले ही खत्म हो चुकी हैं।

RCB और राजस्थान रॉयल्स

रविवार को उसे दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के दस अंक हैं और उसके पास अभी परोक्ष रूप से कुछ उम्मीदें बाकी हैं। उसके हाथ में सिर्फ यह है कि अपने अंतिम दो मैचों में जीत हासिल करे।

साथ ही उसे यह भी उम्मीद करनी पड़ेगी कि अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही चेन्नई और दिल्ली अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने में सफल रहें। चेन्नई और दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं जबकि मुंबई 12 में से सात मैच जीतकर दहलीज पर खड़ी है।

क्या कहता है वाराणसी का जातीय समीकरण ? क्या है 2019 का गणित

राजस्थान को इंग्लैंड के जोस बटलर, जोफरा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है। जोफरा आर्चर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत में 12 गेंदों में 27 रन बनाकर अहम योगदान किया था। ओपनर जोस बटलर जिन्होंने आठ पारियों में तीन अर्द्धशतक सहित 311 रन बनाए वह भी विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर इंग्लैंड लौट चुके हैं।

LIVE TV