साउथ का ‘क्रिमिनल बाहुबली’ उम्मीदवार,  दर्ज हैं 242 केस

चुनाव लड़ने समय सभी उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकॉर्ड चुनाव आयोग को देना होता है. लोकसभा चुनाव 2019 में एक ऐसा राजनेता भी चुनाव लड़ रहा है जिनके ऊपर 10-20 नहीं बल्क‍ि पूरे 242 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इनमें से 222 प्रकरण तो सिर्फ 2 दिन में दर्ज किये गए थे.

लोकसभा चुनाव 2019 में केरल की पतनमथिट्टा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होना है. सुरेंद्रन ने टीवी और अखबार में खुद के ऊपर दर्ज केसों की जानकारी दी तो सामने आया कि उनके ऊपर 242 केस दर्ज हैं. ये जानकारी बीजेपी के अखबार जन्मभूमि में उन्हें छपवानी पड़ी और टीवी पर भी विज्ञापन देना पड़ा.

केसों की जानकारी देने के लिए अखबार में पूरी चार ब्रॉडशीट का इस्तेमाल करना पड़ा तो वहीं टीवी में विज्ञापन देने के लिए 60 सेकंड का समय लगा जबकि दूसरे उम्मीदवारों को 7 सेकंड का समय लगा. यदि किसी और चैनल या अखबार में इसका विज्ञापन होता तो उसकी कीमत ही 60 लाख रुपये से ज्यादा होती. बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हर उम्मीदवार को तीन बार इलेक्ट्रॉनिक और प्र‍िंट मीडिया में अपने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देना अनिवार्य है.

लिट्टे हमला: 10 साल पहले भी दहला था श्रीलंका, 120 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि के. सुरेंद्रन का नाम सबरीमाला आंदोलन के बाद चर्चा में आया था. आंदोलन के सिलसिले में सुरेंद्रन को 22 दिनों तक जेल में डाल दिया गया था. सुरेंद्रन के खिलाफ़ 2 और 3 जनवरी को 222 मामले दर्ज किये गए जो तिरुवनंतपुरम, कासरगोड और पतनमथिट्टा पुलिस थानों में दर्ज हुए थे.

के. सुरेंद्रन ने चुनाव आयोग को दिए शपथपत्र में भी 164 केस की जानकारी दी है जो पेंडिंग हैं. ऐसे में के. सुरेंद्रन पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

पतनमथिट्टा लोकसभा क्षेत्र केरल के मध्य त्रावणकोर इलाके में आता है. यह क्षेत्र परिसीमन के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आया. पतनमथिट्टा जिले में ही मशहूर सबरीमाला मंदिर है. इस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद यह मुद्दा काफी गरमा गया.

केरल की लगभग सभी पार्टियों ने इस मुद्दे पर वोटों का ध्रुवीकरण किया था, खासकर बीजेपी ने.

LIVE TV