इन साइड इफ़ेक्ट को जान नही करेगें हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल

साइड इफेक्टनई दिल्ली : लड़कियां अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए तमाम तरह के नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन उनकी सुन्दरता में अक्सर रोड़ा बन जाते हैं अनचाहे बाल. जो दिखने में बहुत भद्दे लगते हैं. लड़कियां इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत से तरीके आजमाती हैं जैसे- वैक्सिंग,ट्रीमिंग. लेकिन उसके बावजूद कोई खास परिणाम नहीं मिल पाता है. अनचाहे बालों को हटाने के लिए उन्हें बहुत दर्द बर्दास्त करना पड़ता है. जिससे बचने के लिए वो हेयर रिमूवर का सहारा लेती हैं. हेयर रिमूवर से अनचाहे बाल तो आसानी से हट जाते हैं. लेकिन इसके प्रयोग से कई साइड इफेक्ट भी होते हैं जो स्किन के लिए हानिकारक होता है.

हेयर रिमूवर के साइड इफ़ेक्ट –

कुछ लड़कियों की स्किन संवेदनशील होती है ऐसे में कुछ भी केमिकल युक्त क्रीम का प्रयोग करने से  त्वचा में जलन होने लगती है. स्किन में लाल रंग के चकत्ते पड़ने लगते हैं.

हेयर रिमूवर का प्रयोग करने के तुरंत बाद तेज धूप में न निकलें. इससे स्किन बर्न होने की आशंका बढ़ जाती है

हेयर रिमूवर क्रीम का लगातार प्रयोग करने से स्किन काली पड़ने लगती है

हेयर रिमूवर क्रीम का प्रयोग करने से कई बार त्वचा से दुर्गंध आती है.

हेयर रिमोवर का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ बहुत मोटी होती है. जो कि लड़कियों के लिए सही नहीं है.

LIVE TV