
रिपोर्ट–सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ- यूपी में बढ रहे प्रदूषण को लेकर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह साइकिल से पंहुचे विधानसभा। देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों मे से यूपी के 8 शहर शामिल हैं। इसी प्रदूषण के खिलाफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए कांग्रेस नेता और एमएलसी दीपक सिंह खुद साइकिल चलाकर विधानसभा पंहुचे।
साइकिल पर सर्वदलीय बैठक मे हिस्सा लेने विधानसभा पंहुचे कांग्रेसी एमएलसी दीपक सिंह ने बताया की संविधान का अनुच्छेद 21 सभी को स्वच्छ हवा मे जीने का अधिकार देता है। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए उन्होने कई बार सीएम को चिट्ठी भी लिखी।
अचानक दक्षिण कोरियाई सिंगर की हुई मौत , घर में मिला शव…
मगर कोई कार्रवाई नही की गई। जिससे लोगो का औसत जीवन 8-10 साल कम हो रहा है। ऐसे मे सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वे साइकिल चलाकर विधानसभा पंहुचे हैं। गौरतलब है की देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों मे यूपी की राजधानी लखनऊ भी शामिल है।