सांसद और 4 विधायकों समेत 20 समाजवादी नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

यूपी के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन समेत 4 विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत दर्ज हुए इस मुकदमें में जिला अध्यक्ष समेत 20 नेताओं और 25-30 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के यह सभी नेता और कार्यकर्ता अखिलेश यादव का 47वां जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। सपा सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जब अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया तो सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। जिसके बाद सिविल लाइंस थाने में सब इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह की ओर से यह मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला धारा 147,188, 269, 3, 51बी के तहत दर्ज हुआ है।

एफआईआर में जिक्र किया गया है कि अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में बिना अनुमति के यह सभी इकट्ठा हुए थे और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ।

LIVE TV