सांप के काटने से मासूम बच्चे की हुई मौत, प्रशासन मौन !

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

लक्सर : जहां प्रशासन ने ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधान द्वारा योजना के तहत आवास बनाये जाने के दावे किए थे ताकि प्रत्येक नागरिक के पास अपना आवास हो मगर ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान द्वारा आवास न बनाये जाने के कारण बड़ी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

यहां तक कि इसका असर अब यह भी देखने को मिलने लगा है की ग्रामीणों के घरों में सांप तक पलने लगे हैं और ग्रामीणों के मासूम बच्चो के लिए यह एक मौत का दरवाजा है |

आप को बता दें कि लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी में सांप के काटने से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई |

यह हादसा तब हुआ जब 5 साल का मासूम बच्चा अपने घर की झोपड़ी में गेंद लेने गया था जैसे ही बच्चे ने गेंद को उठाया तो वहाँ पर पड़े सांप ने बच्चे को काट लिया जिससे मासूम बच्चे ने अपना दम तोड़ा दिया |

जिससे गांव में दुःख का माहौल बना हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है | वहीं परिजनों का आरोप है की ग्राम प्रधान द्वारा योजना के तहत मकान ना बनाए जाने के कारण बिशनपुर कुंडी के ग्रामीण झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं |

 

अनोखी मन्नत : पेड़ से पत्र बांधकर मांगते हैं यहाँ दुआ, ज़रूर होती है पूरी !

 

बिशनपुर कुंडी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि योजना के आवास बनाने से पहले ग्राम प्रधान ग्रामीणों से 20 हजार रुपये की मांग करता हैं |

जिससे गरीब लोग पैसे नहीं दे पाते है और न ही उनका आवास बन पाता है प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है |

जिससे ग्राम प्रधान जम कर अपनी मनमानी कर रहे हैं और सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है |

जिसका एक सबूत ये है कि एक मासूम बच्चा अपनी जान दे गया है | अब देखना होगा कि बच्चे के गरीब परिवार के लिए प्रशासन क्या कुछ करेगा ये तो वक़्त ही बताएगा |

 

LIVE TV