सही समय में ऐसे संवारें अपना करियर , पढ़ें ये टिप्स…

आज एक समय में छोटे – छोटे बच्चे का दिमाग इतना तेज होता हैं की वो छोटी – सी उम्र में ही बड़े जैसी बाते करने लगते हैं. वहीं देखा जाए तो स्मार्टफोन की तरफ बच्चों का ज्यादा मन आकर्षित हैं.

 

 

 

बतादें की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा  परेशान हैं तो वो अपने करियर से क्योकि आज के समय में नौकरी मिलना इतने आसान की बात नहीं हैं. और अगर नौकरी मिल भी गई तो मनचाही सैलरी मिलने में दिक्कत आती हैं.  वहीं कुछ लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं.

 

सिल्ट सफाई न कराने पर दो फर्मों से काम छिना, एक को मिला नोटिस

 

वहीं अपने आप को प्रेरित करने और करियर में बड़े निर्णय लेने के लिए खुद से आप क्या कहते हैं? वेतन पाने के अलावा आपका करियर आपको पहचान देता है.

 

यह आपको काम करने के लिए उत्साहित करता है. अन्य पेशेवरों से जुड़े रहने में मदद करता है. अपने योगदान से आप अपनी मौजूदगी को महसूस करते हैं. करियर का रास्ता वह चुनें जो आपको ज्यादा जवाबदेही और जिम्मेदारी के जरिए आजादी देता हो. वहीं अपनी पहचान को केवल पद तक सीमित न रखें. यह इस तरह की होनी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन पर असर पड़े.

 

आपकी कहानी आपको सही अवसर कैसे दिलाएगी? ऐसा तब होता है जब आप दूसरों के साथ अपनी कहानी को सरल सुसंगत तरीके से शेयर करते हैं. इससे वे आपको याद रख पाते हैं और आपके साथ उसे जोड़ पाते हैं. यहां आपकी कहानी में तीन पहलुओं को होना चाहिए. इसमें आपकी किसी क्षेत्र में महारत, क्षमताओं में निरंतर वृद्धि और टीम में योगदान की आदत का प्रदर्शन होना चाहिए.

LIVE TV