सिल्ट सफाई न कराने पर दो फर्मों से काम छिना, एक को मिला नोटिस

REPORT-RAM SRIVASTVA

हरदोई। दो दिन पहले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सण्डीला में नहरों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था जिसमे अधिशासी अभियंता को ये निर्देश दिए थे कि कार्य मे अनियमतायें व लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी । एक्शन में आये अधिशासी अभियंता ए0 के0 गौतम ने नहरों की सिल्ट सफाई के लिए ई निविदा के काम पाई दो फर्मो को काम से हटा दिया है।जबकि एक फर्म को नोटिस जारी की है।

दरअसल 15 दिसम्बर तक सभी नहरों एवम माइनरों की सिल्ट सफाई कराई जानी है ।ई निविदा के माद्यम से बिलग्राम रजबहा पर 26 किलोमीटर एवम भदैचा रजबहा पर 30 किलोमीटर की सिल्ट सफाई का कार्य उन्नाव के शुक्लागंज एसएस एंटरप्राइजेज कोकाम मिला था।

जबकि जाजुपरा माइनर पर 12 किलोमीटर में सिल्ट सफाई का कार्य उत्तराखंड के हरिद्वार की शिवा ट्रेडिंग एजेंसी को काम मिला था। सभी फर्मो को ई निविदा की शर्तों के आधार पर 21 दिन में कार्य शुरू कराते हुए पूरा करना था।जबकि दोनों फर्मो ने न तो समय से शुरू कराया और न गुंडवत्ता पूर्वक कराया जा रहा था।ऐसे में दोनों फर्मो से काम हटा दिया गया है ।

प्रेमिका को घुमाने के लिए ड्राइवर ने चुराई मालिक की कार! फिर की ये मांग

सहायक अभियंता के माध्यम से दूसरी एजेंसी से गुडवत्ता परक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए है। एडीएम संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो फर्मो को काम छीन लिया गया है जबकि श्री महाराज जी कंस्ट्रक्शन और सप्लायर को कार्य कराने की नोटिस जारी की गई है।

LIVE TV