मोदी की मुठ्ठी से बस एक कदम दूर, इन 11 पन्नों में है भाजपा के गद्दारों की लिस्ट

सहारा की डायरीनई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया गया कि गुजरात का सीएम रहते उन्होंने रिश्वत ली थी। यह आरोप अरविंद केजरीवाल और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लगाए थे। दोनों ने सहारा का मामला उठाया था। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में जमा सहारा की डायरी सामने आई है, जिसे लेकर लेकर राजनीति में उबाल आना तय माना जा रहा है।

खबरों के मुताबिक सहारा की डायरी में लेनदेन का जिक्र है। जोकि 11 पेज में दर्ज है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार, इन 11 पेजों में पैसे लेने वालों में 100 से ज्यादा नेताओं के नाम दर्ज हैं। इसममें 18 दलों के नेताओं के इस डायरी में दर्ज हैं।

भाजपा, कांग्रेस, राजद, सपा, राकांपा,  जेएमएम, जेवीएम, टीएमसी के नेताओं के नाम शामिल हैं। इस डायरी में दो पेज हस्तलिखित भी हैं। एसआईटी के एक अधिकारी का कहना है कि फाइल में कुछ नाम नकली हो सकते हैं।

दरअसल बिड़ला और सहारा ग्रुप पर आयकर विभाग ने 2013 से 2014 के बीच छापे मारे थे। इन छापेमारी में कई अहम फाइलें बरामद हुई थीं। मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने इन फाइलों की जांच की मांग की थी। यह फाइले अब सुप्रीम कोर्ट में जमा हैं।

सहारा की डायरी में 2010 में किए गए भुगतान का जिक्र है। इस डायरी में पांच पेज ऐसे भी हैं जिसमें 2013 और 2014 के बीच प्राप्त हुए पैसे की जानकारी सारणीबद्ध की गई है।

हालांकि इस बारे में एसआईटी के अधिकारियों के मुताबिक डायरी के पन्ने और इसकी एंट्री नकली भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सहारा के एक अधिकारी ने अपने बयान में भी कहा कि उसने यह एंट्री दूसरी कंपनियों के अधिकारियों को झांसे में लेने के लिए की थी।

LIVE TV