सहारनपुर में मायावती बोलीं नरेंद्र मोदी के वादे झूठे, अन्य पार्टियों पर भी बरसीं

सहारनपुरसहारनपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ चुके हैं। ऐसे में हर पार्टी ने अपना-अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस रोड शो के द्वारा यूपी की जनता के करीब आ रही है, तो दूसरी तरफ अखिलेश सरकार ने जनता को जीतने पर स्मार्टफोन देने का वादा किया है। बीजेपी अभी तक किसी भी चहरे को सामने नहीं लाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि अगले महीने प्रधानमंत्री खुद रायबरेली में रैली करने आ रहे हैं। चुनाव के इस दंगल में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी किसी कम नहीं। उन्होंने आज सहारनपुर में रैली करके अपना दम दिखाया। भीषण गरमी होने के बावजूद लोगों की भीड़ को एक जुट करने में मायावती कामयाब रहीं हैं। मायावती ने यहां बीजेपी, सपा और कांग्रेस तीनो पर हमला बोला।

मयावती ने जनता से पूछा कि क्या सस्ता राशन मिल रहा है?, क्या बिजली पानी स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती हुई?, बीजेपी और सपा 24 घंटे बिजली दे रही है? मायावती ने कहा कि मोदी ने सारे झूठे वादे करके जनता से वोट लिया है। मोदी ने लोगों को पक्के मकान देने का वादा किया था लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। मोदी सरकार ने नौजवानो को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सब वादे झूठ निकले।

सहारनपुर में महारैली के दौरान मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार छोटे कर्जदारों को परेशान करती है, बड़ो को कुछ नहीं कर पाती। किसानो की ज़मीन हड़पने का काम कर रही है मोदी सरकार। मोदी के बुलेट ट्रेन पर प्रहार करते हुए मायावती ने कहा कि ये बेकार की चीज़ है। गरीब आदमी बुलेट ट्रेन का किराया नहीं दे पाएगा। मोदी जी ने 100 दिन में कालाधन वापस लाने का वादा किया था लेकिन कुछ नही लाए। उन्होंने जनता को बोला था कि 15-15 लाख सबके अकाउंट में आएंगे, पर यह वादा भी पूरा नहीं किया।

मयावती बोली बीजेपी और कांग्रेस दोनो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कांग्रेस ने सिर्फ एसी में रहने वाले किसानो का कर्जा माफ किया था। कांग्रेस देश,यूपी में सबसे ज्यादा सत्ता में रही लेकिन अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से गई। दलितों का बीजेपी सामाजिक उत्पीड़न कर रही है, बीजेपी जातिवादी मानसिकता का व्यवहार कर रही। मयावती ने कहा कि बीजेपी सरकार दलित विरोधी है, रोहिल वेमुला, ऊना, दयाशंकर कांड सब इनकी देन।

मयावती ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है यूपी में क्या कर पाएगी। सहारनपुर में मायावती ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्धी अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में यूपी का लॉ एंड आर्डर आक्सीजन पर है, यूपी में गुंडाराज का बोल बाला हो चुका है। यहां रेप हो रहे हैं, लोगों की जमीनो पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। बाबा साहब का अपनाम किया आजम खान ने उस पर चुप रहे मुख्यमंत्री।

मोदी सरकार में मुस्लिमों का उत्पीड़न बढ़ा, गौरक्षा के नाम पर मुस्लिमों का उत्पीड़न हो रहा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस,बीजेपी और सपा का षड़यंत्र काम नहीं आएगा, बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

 

 

LIVE TV