जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को पकड़ाई कलम की जगह झाड़ू, अध्यापकों ने बताया शिक्षा का हिस्सा
REPORT- VINITA KHURANA
ऋषिकेश- स्कूल में जब पढ़ने जाये और बच्चों को सफाई कर्मी की तरह झाड़ू लगाते और शिक्षक को खेलते देखे तो इसका अंदाजा स्वयं ही लगा सकते है कि बच्चे किस दिशा में आगे बढ़ने की शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
ऐसा ही नजारा हम आपको दिखा रहे हैं तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत कैलाश गेट स्थित विद्या निकेतन जूनियर हाईस्कूल की, जहाँ स्कूल में बच्चे जब सुबह पहुँचते हैं तो स्कूल की ड्रेस पहने बच्चों से शिक्षक प्रार्थना व शारीरिक व्यायाम को छोड़ सबसे पहले स्कूल के मैदान सहित कक्षाओं में सफाई कर्मी की झाड़ू से सफाई करवाते हैं.
जिसे बच्चे न चाह कर भी करने को मजबूर है, जिस पर स्कूल के बच्चे तो क्या शिक्षक भी कुछ बोलने से बच रहे हैं. वहीं स्कूल में कोई भी सफाई कर्मी की नियुक्ति नही की गई है, जिसके कारण स्कूल की सफ़ाई का जिम्मा स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों के हाथों पर है और बच्चे भी प्रतिदिन स्कूल की ड्रेस में हाथों में सफाई कर्मी का झाड़ू लिए स्कूल परिसर को साफ करते देखे जा सकते हैं. जबकि इस सम्बन्ध में स्कूल के अध्यापकों से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कैमरे के सामने न आते हुए सफाई कार्य को शिक्षा का हिस्सा बता कर पल्ला झाड़ लिया।