सहारनपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 5 मासूमों की ले चुके हैं जान

रिपोर्ट-नीरज सिंघल/सहारनपुर

सहारनपुर में एक साल में आवारा कुत्ते पांच बच्चों की जान ले चुके हैं। साथ ही सैकड़ों लोगों को घायल कर चुके हैं। सिकंदरपुर में रविवार को आठ साल की बच्ची की जान चली गई। बेहट, गंगोह, नानौता, रामपुर मनिहारान सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक कुत्तों के हमले होते रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम, पालिकाएं और प्रशासन कुछ करने को तैयार नहीं है।

कुत्तों के हमले में इनकी हुई मौत

दिसंबर : सिकंदरपुर में आठ साल की बच्ची बनी शिकार

जून : दयालपुर गांव में मां के साथ सो रहे 28 दिन के मासूम को कुत्तों ने नोंचा

कुत्तों का आतंक

जून : दयालपुर गांव में ही संजय कुमार के एक साल के बच्चे की जान ली

मार्च : मल्हीपुर में कुत्तों ने एक साल की बच्ची शना को मार डाला

मार्च : शहर की नूर बस्ती में तीन साल के मासूम जफर को कुत्तों ने मारा

योगी सरकार के निर्देश के बाद सीतापुर में चौपाल करेंगी नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस

महिला और बुजुर्गों पर भी हमला

– मार्च माह में रामपुर मनिहारान के गांव मल्हीपुर में बुजुर्ग सावित्री और राजेश कुमार को कुत्तों ने काटा।

– सितंबर में शहर की शारदानगर कालोनी में बुजुर्ग हरवीर सिंह, राजकुमार, लेबर कालोनी के अतर सिंह जख्मी हुए।

– कुत्तों ने रामपुर मनिहारान में मार्च माह में 24 भेड़ों को मारकर खा लिया

– अप्रैल माह में नकुड़ के गांव मुगलमाजरा में भेड़पालक सोमपाल और बंटी की 20 से अधिक भेड़ों को खा लिया।

LIVE TV