सहारनपुर के स्मार्ट सिटी बनने की राह में रोड़ा बना डेयरी कारोबार

रिपोर्ट:-नीरज सिंघल/सहारनपुर

सहारनपुर के स्मार्ट सिटी बनने में डेयरी कारोबार बाधा बन रहा है, इसको लेकर डेयरी संचालक काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं, नगर निगम ने सभी डेयरियों को निगम की सीमा से बाहर जाने के आदेश दे रखे हैं, इसको लेकर डेयरी संचालक संघर्ष समिति ने रामलीला मैदान में धरना दिया है।

साथ ही प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। नगरायुक्त पर तानाशाही रवैया अपने का आरोप लगाया और मामले में हस्तक्षेप करते हुए डेयरी संचालकों को न्याय दिलाने की मांग की।

विरोध

हकीकत नगर धरना स्थल पर डेयरी संचालकों को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि एक ओर तो सरकार गोसंरक्षण को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर डेयरी संचालकों को निगम से बाहर निकाल कर उन्हें बर्बाद करने पर तुली है।

सरकारी स्कूलों में फाइलेरिया की दवा खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार, 7 की हालत गंभीर

नगरायुक्त से बात करो तो उनका जवाब अटपटा होता है। नगरायुक्त का तानाशहीपूर्ण रवैया डेयरी संचालकों को भूखों मारने जैसा है, क्योंकि निगम क्षेत्र के बाहर वह अपने पशुओं को लेकर कहां जाएंगे।

संजय वालिया ने कहा कि चाहे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े, वह अपनी डेयरियों को नहीं हटाएंगे। धरने के बाद सभी नगरनिगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।

LIVE TV