
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान शिव की 112 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। जिसपर वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह दृश्य बहुत ही मनोरम और अद्भुत है। यह एक नई शुरुआत है जिसके इंतजार के लिए सभी को जागते रहना चाहिए।
What a sight,what a face ! The 112 feet- #AdiyogiSourceOfYoga .
Today is a night to stay awake for a new awakening.https://t.co/1V24sD9RcX pic.twitter.com/aoZ14zq9ya— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 24, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोयंबतूर यात्रा के मद्देनजर शहर और इसके आसपास पांच-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ईशा फाउंडेशन की एक विज्ञप्ति के अनुसार धरती के इस सबसे विशाल चेहरे की प्रतिष्ठा मानवता को आदियोगी शिव के अनुपम योगदान के सम्मान में की गई है। भगवान शिव के इस भव्य चेहरे का डिजाइन और प्राण-प्रतिष्ठा ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने की है।