सहवाग ने पाक को किया चारों खाने चित, जन्मदिन के मौके पर दिया कड़क जवाब

सहवागयह तो हम भी जानते हैं और आप भी कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबा वीरेंद्र सहवाग ने जब से क्रिकेट से सन्यास लिया है तब से वे ट्विटर पर धमाल मचाते रहते हैं। यह उनका ऐसा जरिया है जिसपर वो दिन और रात हर समय उपस्थित रहते हैं।

अभी हाल ही में 20 अक्टूबर को एक ओर जहाँ भारतीय टीम न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान में मैच खेल रही थी, तो वही दिल्ली के ही दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपना जन्मदिन मना रहे थे.

सहवाग़़ के जन्मदिन के मौके पर उनको क्रिकेटर्स से लेकर बॉलीवुड तक के दिग्गजों ने बधाई दी. सहवाग ने भी सभी को उनके खास अंदाज़ में सुक्रिया कहा.

सहवाग़़ ने जन्मदिन के मौके पर पाकिस्तान पर भी ऐसा कटाक्ष किया जिसकी उम्मीद केवल वीरू से ही की जा सकती है. दरअसल हुआ यूँ, कि सहवाग से उनके एक फैन ने सवाल किया कि सहवाग़ पाजी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. पाजी आपको कौन से गेंदबाज़ को देखर आपको सबसे ज्यादा ख़ुशी होती थी?

सहवाग़़ ने इस बात का जवाब देते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा, सहवाग के करियर पर देखा जाये तो उन्होंने अपना पहला तीहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ ही लगाया था, जब मुल्तान में उन्होंने सक़लैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का लगाकर अपने 300 रन पूरे किए थे.

मुल्तान की उस पारी को कोई भी दर्शक भूल नहीं सका साथ ही पाकिस्तान के विरुद्ध ही 2011 विश्वकप में भारत को एक तेज़ शुरुआत देते हुए, उमर गुल के एक ही ओवर में 5 चौके लगाये थे. इससे यही पता चलता है, कि सहवाग को पाकिस्तान के खिलाफ कितना पसंद था.

LIVE TV