इन सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स में हैं महंगे एन्‍ड्राएड सेट से ज्‍यादा फीचर्स

लखनऊ। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन अपने बजट में सही स्मार्टफोन का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो ये हम आपके लिए ऐसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स की लिस्ट लाए हैं जो सभी जरुरी फीचर्स से लैस होने के साथ ही शानदार स्मार्टफोन हैं।

सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स मेें हैं ये खूबियां

सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍सलेनोवो k5 प्लस को एल्युमिनियम फिनिश दिया गया है। जो इसे मेटल बॉडी का लुक देती है। इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है। जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है। 2,750 mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है। वाइब k5 प्लस में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी होगा। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कीमत-6999 रुपये।

सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍समाइक्रोमैक्स ने आधिकारिक तौर पर अपना नया नेक्स्ट जेन स्मार्टफ़ोन यू यूफ़ोरिया लॉन्च किया है। इसकी कीमत  6,999 है, यह स्मार्टफ़ोन आपको अमेज़न से मिलेगा यू यूफ़ोरिया, यूयूरेका की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है। इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720p डिस्प्ले (TFT IPS, 16.7M Color, 294 PPI) के साथ गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से सुरक्षित है। इसके साथ ही यह नया स्मार्टफ़ोन 8.25 mm पतला और इसका वजन केवल 143 ग्राम है। यह स्मार्टफ़ोन मेड इन इंडिया स्मार्टफ़ोन है 6,999 रुपये में।

सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍सइनफोकस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बिंगो 10 पेश किया है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत  4,299 रखी गई है और इसे ऑनलाइन शोपिंग साइट स्नैपडील से ख़रीदा जा सकता है। इनफोकस बिंगो 10 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6580A) प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है। फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।

सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍सकूलपैड नोट 3 लाइट में 5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन (720×1280) है। इस स्मार्टफोन में 64 बिट 1.3GHz मीडियाटेक क्वॉर्ड-कोर प्रोसेसर होगा साथ ही 3GB की रैम होगी। इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। ये फोन 2,500mAh की बैटरी से लैस होगा। इसकी कीमत  6,999 है।

सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍सक्लाउड ग्लोरी 4G स्मार्टफोन में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इस बजट में ये फोन 6.0 मार्शमैलो ओएस से लैस होगा। ये फोन डुअल सिम है और दोनों स्लॉट 4G सपोर्टिव होंगे। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 64 बिट 1GHz क्वार्ड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर है और 1 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है। कैमरा फीचर की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल रका रियर कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की  कीमत 3,999 रुपये है।

 

 

LIVE TV