ससुराल आए युवक का कही नहीं कोई नामोनिशान, 2 महीने पहले हुई थी शादी

रिपोर्ट-  जावेद चौधरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद मसूरी थाना क्षेत्र की जाफर कॉलोनी निवासी एक युवती से 2 माह पूर्व हुई एक युवक की शादी के उपरांत युवक अपने ससुराल में अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। इसी बीच 15 दिन पूर्व अचानक से ससुराल से लापता हो गया युवक। परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप ।अनहोनी की जताई आशंका। पुलिस से लगाई अपने बेटे को बरामद करने की गुहार।

गाजियाबाद मसूरी

गाजियाबाद मसूरी इलाके से युवक लापता। मुरादनगर के रहने वाला 20 वर्षीय फिरोज की शादी 23 जुलाई को मसूरी थाना इलाके के जाफर कॉलोनी में रहने वाले सखावत की पुत्री के साथ करीब 2 महीने पहले हुई थी। इस बीच नवविवाहित जोड़ा किन्हीं कारणों से मुरादनगर छोड़कर मसूरी के जाफर कॉलोनी में ही रहने लगे । इस दौरान परिजनों का आरोप है कि 31 अगस्त की सुबह उनके पुत्र का फोन आया और बताया गया कि कलोनी के ही रहने वाले कुछ युवकों द्वारा उसको गन प्वाइंट पर लेकर डरा धमकाया जा रहा है। साथ ही उसे यहां से जाने की धमकी भी दी जा रही है।

यह कहा जा रहा है कि अगर वह यहां से नहीं गया तो उसको जान से मार देंगे। बस इसके बाद से उसका का कोई अता पता नहीं है। जब इसकी जानकारी मसूरी के जाफर क्लोनी में आकर की गई तो ससुराल पक्ष के लोगो ने कहा कि वह यहां से कहीं चला गया है। जिसकी काफी तलाश की गई पर अभी तक युवक नहीं मिल पाया है। परिजनों को आशंका है कि ससुराल पक्ष ने उनके पुत्र के साथ कुछ अनहोनी ना कर दी हो सकता है। इसी वजह से दो ट्रॉली में भरकर काफी तादाद में लोगों ने थाने का घेराव कर अपने पुत्र को बरामद करने की पुलिस से गुहार लगाई।

आज अपने मंजिल पर कदम रखेगा चंद्रयान -2 , पीएम मोदी 70 बच्चों से देखेंगे लाइव लैंडिंग…

सीओ अंशु जैन ने बताया कि मुरादनगर के रहने वाले फिरोज मसूरी इलाके के जाफर कॉलोनी में अपनी ससुराल में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। और अचानक 17 अगस्त को लापता हो गया । जिसकी गुमशुदगी की तहरीर लड़की पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई थी। लड़की पक्ष की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लापता हुए युवक की तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुरादनगर थाना इलाके के रहने वाले गुमशुदा हुए फिरोज नामक युवक के परिजनों द्वारा थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है ।

उनके पुत्र को ससुराल पक्ष ने कहीं गायब कर दिया या उसके साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दिया है । हालांकि परिजनों के मुताबिक मामला मुरादनगर से जुड़ा है। बहरहाल गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही युवक को तलाश कर लिया जाएगा और लोगों को समझा-बुझाकर जल्द तलाश करने की अस्वाशन पर वापस भेज दिया गया है।

 

 

LIVE TV