सलीम सुलेमान ने ऐसे दी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि

सलीम और सुलेमानमुंबई। संगीतकार सलीम मर्चेंट और सुलेमान मर्चेंट ने मिलकर इस स्‍वतंत्रता दिवस भरतीय सैनिकों को अद्भुत तरीके से श्रद्धांजलि दी है। सलीम और सुलेमान ने नया गाना ‘मेरा देश ही धरम है’ लॉन्‍च किया है। इस गाने के जरिए उन्‍होंने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें:  ‘न्‍यूटन’ का टीजर लॉन्‍च, राजकुमार ने दी स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई

सलीम सुलेमान का गाना ‘मेरा देश ही धरम’ बहुत अच्‍छा है। गाना में सिर्फ देशभक्ति ही नहीं इमोशनल टच भी है। गाने के बोल बहुत उम्‍दा हैं। सलीम के इस गाने को चारों ओर से सराहना मिल रही है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस गाने की सराहना की हैं।

यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे की इन कृष्‍ण दीवानि‍यों के गीत फिल्‍मों से ज्‍यादा हैं यादगार

मोदी के मुताबिक सली म मर्चेंट ने इस गाने के जरिए बहुत ही ताकतवर संदेश दिया है। मोदी के अलाव संगीत जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने सलीम और सुलेमान के इस गाने की सराहना की है।

इससे पहले  सलीम और सुलेमान की जोड़ी कई हीट गाने दे चुकी हैं। इस गाने के अलावा फिल्म चक दे इंडिया के लिए गाया सलीम का गाना ‘तीजा तेरा रंग था मैं तो’ भी बहुत अच्‍छा था।

 

 

 

 

LIVE TV