युद्ध की चाहत वालों को भेजो सीमा पर : सलमान

सलमान खानमुंबई : सलमान खान एक्टर होने के साथ अच्छे इंसान भी हैं. इस बात को वह कई बार प्रूव भी कर चुके हैं. इन दिनों सलमान फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान मुंबई में मीडिया से मुखातिब हुए थे. लेकिन इस दौरान सलमान ने अपनी दरियादिली दिखाकर एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया.

इस इवेंट पर सलमान ने भारत-पाक मुद्दे पर अपनी राय दी. सलमान ने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध ठीक नहीं है. युद्ध में भारत और पाकिस्तान दोनों के सैनिक अपनी जान गंवा देते हैं. युद्ध अच्छी चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि मरने वालों के परिवार जिंदगीभर के लिए बेबस हो जाते हैं.

सलमान ने आगे कहा, ‘’ जो लोग युद्ध करवाते हैं, उन्हीं को सीमा पर भेज देना चाहिए और उन्हीं को देश के लिए लड़ने देना चाहिए. तब जाकर उन्हें युद्ध का असली मतलब समझ में आएगा. अगली बार लड़ने से पहले ही उनके हाथ और पैर कांपने लगेंगे और एक दिन के अंदर यह युद्ध बंद हो जाएगा. इसके बाद टेबल में आमने-सामने बैठ कर बातचीत होगी.’’

इस इवेंट में सलमान अपनी कंपनी बीईंग ह्युमन की नई ई-साइकिल चला कर पहुंचे थे.

LIVE TV