अब सलमान के साथ अपनी किस्मत आजमाने को तैयार ये पांच बोल्ड एक्ट्रेस
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की ताबड़तोड़ कमाई के बाद इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। हर बोल्ड एक्ट्रेस उनके साथ अपनी किस्मत अजमाना चाह रही है। जी हां, ये बात सच है कि सलमान का सहारा नई एक्ट्रेसेस में एक उम्मीद ले आता है। उन्होंने कटरीना कैफ, ज़रीन खान, डेज़ी शाह जैसी एक्ट्रेसेस को इंडस्ट्री में लांच किया था। अब एक बार फिर से एक नई लिस्ट सामने आई है, जिसमें उनके नाम शामिल हैं, जो सलमान के लिए बेताब हैं।
सलमान खान की दीवानगी
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की उम्र भले ही 22 साल हो लेकिन वह बॉलीवुड के खान के साथ काम करने से पीछे नहीं चूकती हैं। यूँ तो आलिया शाहरुख के साथ काम कर ही रही हैं लेकिन सलमान के साथ उन्हें रोमांटिक फिल्म करनी की दरकार है। आलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि सलमान के साथ भला कौन एक्ट्रेस काम करना नहीं चाहेगी। वह स्पॉटलाइट में बहुत ही जल्दी आ जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान की स्माइल और उनकी बॉडी ऐसी है कि देखते ही लोग दीवाने हो जाएं।
इस लिस्ट में दूसरी एक्ट्रेस एमी जैकसन हैं। उन्होंने हाल ही में सलमान खान के भाई सोहेल खान की डायरेक्टेड फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में काम किया है। ख़बरों की मानें तो एमी को लम्बे समय से सलमान के साथ काम करने की इच्छा है जो उनकी दबंग 3 में पूरी हो सकती है। एमी ने कहा कि ‘किक’ फिल्म में लीड रोल के लिए उनके पास ऑफ़र आया था लेकिन वह विक्रम की ‘आई’ फिल्म में व्यस्त थी जिसके कारण उन्होंने सलमान के साथ काम करने के ऑफ़र को ठुकरा दिया। आलम ये है कि अब वह उनके साथ काम करने के लिए बेताब हैं।
बॉलीवुड की न्यू एक्ट्रेस कृति सैनन ने ‘हीरोपंती’ फिल्म से इंडस्ट्री में दस्तक दिया था। उसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिलवाले में भी काम किया। अब खबर है कि उनको सलमान की हीरोइन बनने का ऑफ़र ‘बॉडीगार्ड 2’ से दिया जा रहा है। कृति का कहना है कि सलमान के साथ काम करके उनका फिल्म इंडस्ट्री का आखिरी सपना पूरा हो जाएगा।
वहीँ, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की भी लम्बे समय से इच्छा है कि वह सलमान खान के सतह काम करें। ख़बरें थीं कि परिणीति सुल्तान और दबंग 3 में नज़र आएंगी। लेकिन दोनों ही फिल्मों काम करने की परिणीति की इच्छा अधूरी रह गई थी। लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक परिणीति ने एक बार फिर सलमान से करीबी बढ़ाने का मन बना लिया है।
इन चार एक्ट्रेस के अलावा दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में हैं। वह बॉलीवुड में नई नहीं, लेकिन सलमान के लिए बिल्कुल नई हैं। दीपिका और सलमान के साथ काम करने की खबरें तो काफी दिनों से सामने आ रही थीं। हालाँकि अभी तक दोनों ने एक भी फिल्म साथ नहीं की है। वहीं, दीपिका ने इस बात का कई बार ज़िक्र भी किया और वह सही स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।