सलमान के नाम पर हुई ठगी का बड़ा मामला आया सामने, सावधान हो जाए उनके फ़ैंस!

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का एक अलग ही क्रेज़ है दर्शको में जिसका फ़यदा उठाकर  लोग अक्सर ठगी और पैसे ऐंठने का काम करते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है उत्तर प्रदेश के बिजनौर का.  इन दिनों शहर में कई जगह पोस्टर लगे हुए हैं. इन पोस्टर में लिखा गया है कि  सलमान खान के ब्रांड बीइंग ह्यूमन की तरफ से एक इंवेट का आयोजन किया जा रहा है और इसे भाईजान ही होस्ट करेंगे.

salman khan

जैसै ही सलमान को इस बारे में पता चला उन्होंने तुरंत इसे लेकर ट्वीट किया.इस पोस्टर में सलमान खान के अलावा नेहा कक्कड़, गुरु रंधावा, अरमान मलिक और अरमान मलिक के परफॉर्म करने की बात लिखी गई है. साथ ही एमटीवी को पार्टनर बताया गया है.

जिस दिन आप जजों पर विश्वास नहीं करेंगे, उस दिन क्या होगा- सीजेआई

पोस्टर में 4 मई को कार्यक्रम होने की बात कही गई है. लोगों से पैसे ऐंठने के लिए बाकायदे इस विज्ञापन को अखबार में भी प्रकाशित किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोगों ने पोस्टर पर दिख रहे नंबरों पर फोन किया तो उन्हें शो के टिकट बुकिंग के रेट बताए गए. टिकट की कीमत ढाई हजार रुपये तक बताई गई है. कई लोगों ने टिकट भी बुक करा लिए थे.

सलमान खान को जैसै ही इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चला उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर की तस्वीर को शेयर किया. सलमान ने लिखा, “न तो मैं और न बीइंग ह्यूमन किसी भी तरह से इस इवेंट से जुड़े हुए हैं.”

LIVE TV