राज्य सरकार ने की सर्व शिक्षा अभियान के लिए 23 हजार करोड़ की पेशकश

सर्व शिक्षा अभियानलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सर्व शिक्षा अभियान की वित्तीय वर्ष 2017-18 की कुल वार्षिक कार्ययोजना में 23538.18 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं।

वार्षिक कार्ययोजना 2017-18 में 2152 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण, 12682 अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण, 21735 प्राथमिक विद्यालयों में चहारदीवारी गेट सहित, 1892 प्राथमिक और 651 उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वृहद मरम्मत कराए जाने का प्रस्ताव किया गया है।

सर्व शिक्षा अभियान..

मुख्य सचिव गुरुवार को अपने कार्यालय में उत्तर प्रदेश सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारिणी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत एक करोड़ 52 लाख बच्चों के लिए बेहतर फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें प्रथम वर्ष में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 47 लाख बच्चों के लिए व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।

उन्होंने बताया कि 100 तक नामांकन वाले ऐसे 58,428 में से लगभग 19 हजार 476 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों मंे पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए ओवरहेड टैंक लगाए जाने का प्रस्ताव किया गया है।

इसी प्रकार 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले 45 हजार 670 प्राथमिक विद्यालयों में से 15219 प्राथमिक विद्यालयों में तथा 13 हजार 250 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 4418 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सोलर सिस्टम भी लगाए जाने का प्रस्ताव किया गया है।

LIVE TV