सर्पदंश से नाराज किसान चबाकर खा गया सांप, परिजनों ने पिटवाया ढोल

बांदा: जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव स्योहट में सामने आई है। यहां सांप ने एक किसान को काट लिया। जिसके बाद नाराज किसान उस सांप को गाजर-मूली की तरह से चबाकर खा गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इस बीच घरवालों ने उल्टा ढोल बजवाकर परंपर का भी निर्वाहन किया। इस घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच किसान की हालत सामान्य बताई जा रही है।

50 वर्षीय किसान माताबदल के घर से जब सांप निकला तो कुछ और ही देखने को मिला। पहले तो उसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। इसी बीच सांप ने उसके हाथ में काट लिया। सांप के काटने से ही माताबदल गुस्से से भर उठे। उन्होंने किसी तरह से सांप को पकड़ा और उसे मुंह से काटकर गाजर मूली की तरह से खा गए। मामले को लेकर जब परिजनों को जानकारी हुई तो तो वह घबरा गए। पुत्र मुलायम सिंह किसी तरह से उन्हें लेकर अस्पताल गए। इस बीच घरवालों ने उल्टा ढोल बजाकर परंपरा का निर्वाहन भी किया।
इस तरह से सांप को खाने के बाद परिजन पहले माताबदल को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच माताबदल ने परिजनों से किसी भी तरह की परेशानी न होने की बात कही।

LIVE TV