सर्दियों में भी फैशन नहीं होने देंगे कम, आज ही अपनाएं ये बेमिसाल तरीके
इन दिनों फैशन बाजार में जैकेट और स्वेटर्स के साथ-साथ मफलर भी खूब दिख रहे हैं। युवा आजकल इन मफलर्स का प्रयोग सर्दियों से बचने से ज्यादा स्टाइल के लिए कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो मफलर का प्रयोग 70 के दशक में अभिनेता देवानंद के साथ पॉपुलर हुआ था, जो आज तक ट्रेंड में है। मफलर्स को अलग-अलग तरह से पहनकर आप अपनी पर्सनैलिटी को दे सकते हैं एक नया और खूबसूरत लुक।
स्टाइल-1
ये स्टाइल आमतौर पर कैजुअल कपड़ों, जैकेट्स, स्वेटर्स, हुडीज आदि के साथ अच्छा लगता है। इस तरह मफलर बांधने के लिए मफलर को दोहरा करके अपने गर्दन के दोनों और डालें। अब मफलर के छोर वाले हिस्से को दूसरी तरफ वाले हिस्से में डालकर हल्का सा कस लें। ये स्टाइल देखने में खूबसूरत लगता है और सबसे आसान होता है।
स्टाइल-2
ये स्टाइल ज्यादातर सभी कपड़ों के साथ खिलता है मगर लेदर जैकेट, कोट या ब्लेजर के साथ इसका लुक लाजवाब लगता है। इस लुक के लिए मफलर के एक तिहाई हिस्से को गले के एक तरफ और दो तिहाई हिस्से को दूसरी तरफ लटकाएं। अब बड़े वाले हिस्से को लपेटते हुए दूसरी तरफ लाएं। अब दोनों हिस्सो में मफलर की लंबाई को अपनी इच्छानुसार एडजस्ट कर लें।
स्टाइल 3
ये स्टाइल छोटे मफलर या स्कार्फ के लिए बेस्ट है। इसके साथ ही लंबे लोगों पर ये स्टाइल ज्यादा फबता है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है। अपने मनपसंद मफलर को अपने गले के दोनों तरफ डालें और लंबाई एडजस्ट कर लें।