सर्जिकल स्‍ट्राइक से घबराया पाक आया घ‍ुटनों के बल

सर्जिकलनई दिल्‍ली। आतंकवाद के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवार्इ के बाद पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ के बोल भी बदल गए हैंं। शुक्रवार को शरीफ ने कहा कि इस्लामाबाद क्षेत्र में शांति चाहता है, लेकिन ‘हम किसी को भी पाकिस्तान पर बुरी नजर रखने की अनुमति नहीं देंगे।’ खबरों के मुताबिक, शरीफ ने यह टिप्पणी जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हाल ही हुई स्थिति पर मंत्रिमंडल की एक बैठक में दी है।

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए शांति चाहता है, ‘लेकिन मातृभूमि की रक्षा के लिए हर पाकिस्तानी तैयार है।’ पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ कंधे से मिलाकर कर खड़ा है और हम किसी को भी पाकिस्तान पर बुरी नजर रखने की इजाजत नहीं हीं देंगे।’

बोले पीएम मोदी की भाषा

शरीफ का कहना है कि आर्थिक प्रगति और गरीबी व बेरोजगारी से लड़ने के लिए पाकिस्तान शांति चाहता है।मालूम हो कि , पीएम मोदी ने हाल ही में पाकिस्तान और भारत को गरीबी , आर्थिक प्रगति ,शिक्षा और बेरोजगारी से लड़ाई लड़ने की चुनौती दी थी।

कश्‍मीर पर ज्‍यादतियां स्‍वीकार्य नही

शरीफ ने जोर देकर कहा कि विभाजित (जम्मू एवं कश्मीर) राज्य का एक तिहाई उत्तरी भाग हिस्सा पाकिस्तान के पास है और दो तिहाई दक्षिणी हिस्सा भारत के पास है, जो उपमहाद्वीप के विभाजन का अधूरा एजेंडा है। उन्होंने कहा कि भारत, जम्मू एवं कश्मीर में ज्यादतियां कर रहा है जो पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं है।

शरीफ ने यह प्रतिक्रिया भारत के यह कहने के एक दिन बाद दी है कि उसने नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकवादी लांच पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं।

LIVE TV