भारत को इस देश से लेनी होगी सीख, एयर स्ट्राइक में मार गिराए 10 हजार विद्रोही
नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में 50 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए। हाल यह है कि पाकिस्तान की आर्मी को सीमा पर बुलाया गया है। सभ्ाी की छुट्टियां कैंसल कर दी गई हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसने देशभक्तों का आत्मबल फिर सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
खबर है कि रूस ने सीरिया में एयर स्ट्राइक के जरिए 10 हजार विरोधियों को मार गिराया। यह कार्रवाई एक साल से जारी है। इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर देशभक्तों ने पाकिस्तान को भी ऐसा ही सबक सिखाने की अपील की है।
About 10,000 dead in year of Russian strikes in Syria: Monitor (AFP)
— ANI (@ANI) September 30, 2016
सोशल मीडिया ट्विटर पर देश के लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं एयर स्ट्राइक की जरूरत है। @ravi के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि अगर रूस लगातार एक साल से सीरिया में विद्रोहियों को मिटाने के लिए एयर स्ट्राइक कर रहा है तो हम क्यों नहीं?
@Vinay_live ने लिखा कि अब भारत को भी पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक करनी चाहिए। इससे एक ही झटके में आतंकवाद और पूरी पाकिस्तानी आर्मी को खत्म किया जा सकता है।
बता दें कि रूस ने कहा है कि वो सीरिया में अलेप्पो शहर में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले पूर्वी हिस्से में बमबारी जारी रखेगा। अमेरिका ने रूस से बमबारी बंद करने की मांग की थी।
रूस में राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेशकोव ने गुरूवार को कहा कि रूस की वायुसेना सीरियाई सुरक्षा बलों को अपना समर्थन जारी रखेगी। उन्होंने अपील की कि अमेरिका वादा करे कि वे उदारवादी सीरियाई विद्रोही लड़ाकों और “आतंकवादियों” में फ़र्क करेंगे।
इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद अमेरिका नाराज है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने चेतावनी दी है कि अमेरिका सीरिया पर रूस के साथ वार्ता को स्थगित करने की कगार पर है। हालांकि रूस इस चेतावनी के बावजूद एयर स्ट्राइक जारी रखे हुए है।