सर्जिकल स्ट्राइक को पीएम मोदी के दोस्‍त का समर्थन, पाक को दिया अल्‍टीमेटम

नई दिल्ली। अमेरिका ने हाल ही में नियंत्रण रेखा के पार भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। अमेरिका ने अफगानिस्तान की शांति को कश्मीर समस्या से जोड़ने के पाकिस्तान के प्रयास को भी खारिज कर दिया है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ अधिकारी पीटर लावोय ने उरी के सैनिक शिविर के हमले को सीमा पार की आतंकवाद की स्पष्ट कार्रवाई करार दिया और कहा है कि यह भयावह आक्रमण था। प्रत्येक देश को अपनी रक्षा का अधिकार है।

सर्जिकल स्ट्राइक

अमेरिकी अधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि भारत तथा पाकिस्तान को अपने बीच लडाइयों के इतिहास को देखते हुये संयम बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा,’भविष्य में इस तरह के आक्रमण को रोकने की भारत की चिंता से हम सहमत हैं। हम भारत की इस स्थिति को भी समझते हैं कि उसे सीमा पार के आतंकवाद से निपटने के लिये सैनिक कार्रवाई की जरुरत पड़ सकती है लेकिन हम उसे इस स्थिति में भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।’

अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने कहा कि ओबामा प्रशासन इस बात का प्रयास कर रहा है कि भारत चालू वर्ष समाप्त होने से पूर्व परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का सदस्य बन जाये। अधिकारी ने पाकिस्तान की इस दलील को खारिज किया कि अफगानिस्तान की स्थिति कश्मीर की घटना से जुड़ी हुई है। हम निश्चित रुप से ऐसा नहीं समझते । अफगानिस्तान की स्थिति कश्मीर से भिन्न है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका तथा भारत के बीच संवाद बढ़ा है।

LIVE TV