ट्रिप प्लानिंग में गूगल सर्च अब आपकी जेब का रखेगा ख्याल

सर्च इंजन गूगलगूगल के ज़रिये अब ट्रिप प्लान करना ज्यादा आसान और सस्ता हो जाएगा। सर्च इंजन गूगल कम बजट वाली ट्रिप को खोजने वाला अपडेट लेकर आ गया है। यूज़र गूगल की मदद से सस्ती फ्लाइट और होटल बुक करा सकेंगे। नए अपडेट के पीछे गूगल का मकसद यात्रियों को सस्ती डील दिलवाना है।

सर्च इंजन गूगल के नये अपडेट

अगर आप होटल की तलाश कर रहे हैं तो आप “hotels with sea-view rooms in Goa” टाइप करें। सर्च इंजन आपके कीवर्ड को ध्यान में रखते हुए सुझाव दे देगा। इसके बाद आप “under 300 doller” फिल्टर लगा सकते है। अब आपको सर्च के नतीजों में वही होटल नज़र आएंगे जिनके कमरे समुद्र की ओर हैं और उनका किराया 300 डॉलर से कम है।

आपके पास स्मोक फ्री, पेट फ्रेंडली, किड फ्रेंडली और लॉन्ड्री सर्विस जैसे विकल्प के आधार पर होटल चुनने का उपाय रहेगा। आप चाहें तो लग्ज़री या बजट होटल के बीच भी चुन पाएंगे।

सर्च इंजन की मदद से अब यूज़र किसी खास फ्लाइट के किराये में होने वाले बदलाव पर भी नज़र रख पाएंगे। किराया बढ़ने या घटने की स्थिति में यूज़र को ईमेल और गूगल नाउ कार्ड्स के जरिए नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस फ़ीचर को आने वाले हफ्तों में उन 26 देशों के लिए रिलीज किया जाएगा जहां पर गूगल फ्लाइट्स पहले से काम कर रहा है।

गूगल ऐसे डील की भी जानकारी देगा जहां पर होटल आम किराये से सस्ते में मिल रहे हैं। कंपनी ने एडवर्ड्स ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “जैसे ही कीमत में बड़ी कटौती होती है, ये डील अपने आप ही हमारे अल्गोरिथम द्वारा पहचान लिए जाते हैं। हमने अपने टेस्ट में पाया है कि जिन होटल में इस तरह की डील मिल रही है, उन्हें अन्य होटलों की तुलना में दोगुनी बुकिंग मिलती है।”

LIVE TV