सर्च इंजन कंपनी गूगल लॉकडाउन में पेश किया डूडल,खेल सकते हैं Loteria…

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लॉकडाउन जारी किया गया हैं,जो कि अब 17मई तक बढ़ा दिया गया है।ऐसे वक्त में लोगों को बोरियत  से दूर करने के लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल ने  अपने डूडल में एक गेम पेश किया है,जिसका नाम Loteria है। मैक्सिकन गेम है  और इस समय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। गूगल का आज का गेम बिंगो से काफी मिलता-जुलता है।

मेक्सिको सेना की जीत का जश्न मनाने के लिए बनाया डूडल
5 मई के दिन Puebla में मेक्सिको की सेना ने फ्रांसीसी साम्राज्य पर जीत हासिल की थी। इस जीत का जश्न मनाने के लिए पूरे मेक्सिको में Cinco de Mayo नाम का उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव को ध्यान में रखकर गूगल ने अपने डूडल में लोकप्रिय मैक्सिकन गेम Loteria को दर्शाया है।

ऐसे खेलें Loteria गेम
अगर आप भी इस मेक्सिकन गेम को खेलना चाहते है, तो आपको गूगल डूडल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको प्ले बटन मिलेगा। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो आप सीधा गेम पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको कुछ निर्देश मिलेंगे, जो गेम को समझने में आपकी मदद करेंगे।

लॉकडाउन में इस तरह आप अपने घर पर बनाए किचन गार्डन

इस गेम में आपको कई सारे कार्ड मिलेंगे, जिनको आपको एक-दूसरे के साथ मेच कराने होंगे। जैसे ही आप सारे कार्ड मेच करा देंगे, तो आप गेम जीत जाएंगे। खास बात यह है कि आप इस गेम को अकेले या फिर दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ खेल सकते हैं। वहीं, कंपनी का कहना है कि इस गेम से आपकी बोरियत भी दूर हो जाएगी और समय भी कट जाएगा।

इससे पहले गूगल ने इस गेम को किया था लॉन्च
गूगल ने सोमवार को Peppers and ice cream गेम को अपने डूडल में दर्शाया था। 2016 में इस गेम को गूगल ने अमेरिकी वैज्ञानिक Wilbur Scoville की याद में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि Wilbur Scoville वही वैज्ञानिक है, जिन्होंने सन 1912 में पहली बार मिर्च के तीखेपन में अंतर तय किया था।

 

LIVE TV