सरयू नदी में दिखे मगरमच्छ घड़ियाल हैं , डरने की कोई ज़रूरत नही !

रिपोर्ट – आशुतोष पाठक

अयोध्या :  अयोध्या के सरयू नदी में मगरमच्छ नहीं घड़ियाल हैं और घड़ियाल से डरने की जरूरत नहीं है | आज डीएफओ ने वर्ल्ड वाइल्ड टीम के साथ सरयू नदी का निरीक्षण किया |

वर्ल्ड वाइल्ड की टीम ने बताया कि सरयू नदी में मगरमच्छ नहीं है बल्कि घड़ियाल है और यह घड़ियाल हानिकारक नहीं होते हैं | जानकारी देते हुए डीएफओ ने बताया कि सरयू नदी में घड़ियाल की संख्या 4 है |

जिसमें एक मादा और 3 अवयस्क नर घड़ियाल हैं | उन्होंने बताया कि सरयू नदी के बीचों-बीच रेत में मादा घड़ियाल ने अंडे दिए हैं | जिसकी रक्षा के लिए घड़ियाल उस रेत पर आया जाया करती हैं |

लोगों से अपील करते हुए कहा कि घड़ियाल के अंडे व घड़ियाल से छेड़खानी करने की जरूरत नहीं है | वह बहुत ही शांतिप्रिय हैं | उन्होंने कहा कि जल्द ही सरयू नदी में घड़ियाल का कुनबा और बढ़ेगा और यह अच्छी बात है की घड़ियाल मछली का भोजन करती है और पर्याप्त मात्रा में नदी में मछली मौजूद है |

 

गृह क्लेश के चलते युवक ने तेल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, हालत गंभीर !

 

दरअसल सरयू नदी में मगरमच्छ की मौजूदगी के बाद लोगों में हड़कंप मच गया था कि सरयू नदी में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को मगरमच्छ से खतरा हो सकता है |

लेकिन डीएफओ ने इस बात को नकार दिया है कि सरयू नदी में मगरमच्छ है | उन्होंने कहा कि सरयू नदी में घड़ियाल का दायरा लगभग 4 किलोमीटर का है |

 

LIVE TV