सरकार ने ट्विटर के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,बाद मे ट्विटर ने कई अकाउंट्स किये ब्लॉक
केंद्र सरकार की कड़ी कार्यवाही के वाद ट्विटर ने 97 फीसदी अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं। हाल में इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना और प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने किसान आंदोलन से जुड़े कई आपत्तिजनक ट्विट को हटाने के लिए कहा था । उसका ट्विटर ने आंशिक रुप से ही पालन किया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आईटी ऐक्ट के प्रावधानों के तहत आपत्तिजनक सामग्री को हटाना ट्विटर की जिम्मेदारी है। ये वो खाते हैं, जो ‘किसान जनसंहार’ जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे थे।

केंद्र सरकार ने जिन 1,178 अकाउंट्स के पाकिस्तान और खालिस्तान से जुड़े होने की संभावना जताई थी, उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है। जिन 257 ट्विटर अकाउंट्स से विवादित हैशटैग चलाया गया था, उनमें से 220 को ब्लॉक कर दिया गया है। सूत्र ने बताया कि इनमें से कुछ अकाउंट डुप्लीकेट भी हो सकते हैं।
सरकार ने कहा ट्विटर के इस कदम की हम सराहना करते हैं। साथ ही आगे साफ किया कि जो विवादित है शटैग ट्विटर पर चलाया गया था, वो ना ही पत्रकारीता की आजादी है और न ही भारतीय संविधान के तहत प्रदान किए गए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। क्योंकि ऐसे गैर जिम्मेदाराना हैशटैग सिर्फ लोगों को भड़का सकते हैं और स्थिति खराब कर सकते हैं।