
दिल्ली में नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि पाकिस्तान इस पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। इसी के साथ उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि उसकी नापाक हरकतों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बता दें कि पंजाब के सीएम सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने इस बात की चर्चा की। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि, “पाकिस्तान के खतरे को कम नहीं समझना चाहिए। मुझे पता है कि कितने ड्रोन, हथियार और गोला-बारूद आए हैं। इससे पहले कि चीजें हाथ से निकल जाएं, हमें इस मुद्दे का हल निकालने के लिए काम करना होगा।”

सर्वदलीय बैठक जो कि सीएम अमरिंदर की ओर से बुलाई गई थी इसमें एक प्रस्ताव को भी पास किया गया। यदि बात करें बैठक में पास किए गए प्रस्ताव की तो उसमें सरकार से अपील की गई है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि क़ानून वापस ले और MSP की गारंटी दे। इसी के साथ प्रस्ताव में कहा गया है कि बीते गणतंत्र दिवस पर हुई दिल्ली में प्रायोजित हिंसा की न्यायिक जांच करवाई जाए। वहीं आंदोलकारी किसानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा हुई एफआईआर को वापस लेने के साथ ही उन्हें तत्काल जेल से रिहा किया जाए।