सरकार के दावों को पलीता लगा रही हैं नगरपालिका , विद्यालय में दिखा गंदगी का अंबार…

जहां देश व प्रदेश की सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर करते हैं बड़े-बड़े दावे करती है । वही आजमगढ़ जिले की नगर पालिका इस स्वच्छता अभियान को पलीता लगाते हुए नजर आती है।

 

 

 

 

जहां एक तरफ सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा बेहतर व्यवस्था देने के लिए प्रयास कर रही है सरकार। वही आजमगढ़ की नगरपालिका इस व्यवस्था को दुर्व्यवस्था में बदलने की कोशिश कर रही है।

 

वही आजमगढ़ जिले के नगर पालिका स्थित मातबरगंज के प्राथमिक विद्यालय के चारो तरफ आजमगढ़ की नगर पालिका जो कुछ थोड़ी बहुत सफाई विद्यालय में थी उसको भी गंदगी में तब्दील करने की कोशिश में लगी है नगरपालिका। जिले की नगर पालिका ने विद्यालय के चारों तरफ नाले के अंदर और बाहर शहर का कचरा पाट रखा है।

 

वातावरण की हवा बनी जहरीली , लोगो को सांस लेने में हो रही हैं काफी परेशानी…

नाले को साफ करवाने के बजाएं, उल्टा नाले को जाम कर विद्यालय में दुर्गंध बदबू बीमारी देने की काम कर रही है आजमगढ़ की नगर पालिका। जबकि इसकी शिकायत विद्यालय प्रशासन व स्थानीय लोगो ने संबंधित अधिकारियों को बार-बार की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी भी यहां के बच्चे गंदगी और बीमारियों के बीच में पढ़ने के लिए मजबर हैं।

LIVE TV