

देश में कोरोना के मामलों में आई तेजी के बीच सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने एक और चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता। डॉ. के विजय राघवन ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि नए स्ट्रेन का मुकाबला करने के लिए वैक्सीन की अपडेट करने की जरूरत होगी, इसके साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम को गति भी देनी होगी। भारत में कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही और बड़ी संख्या में लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है।

उन्होंने कहा, “जिस उच्च स्तर पर कोरोना वायरस फैल रहा है, उसे देखते हुए तीसरा चरण टाला नहीं जा सकता। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह फेज 3 कब आएगा। लेकिन हमें तीसरी लहर को लेकर सचेत रहना होगा। वैक्सीन को अपग्रेड किए जाने पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है।” गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में भारत में कोरोना केसों की रफ्तार थम नहीं रही है। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने सख्ती बरती हुई है, वहीं कुछ राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है।