सरकारी राशन की दुकानों पर डीएसओ ने मारे छापे

सरकारी राशनदेहरादून। सरकारी राशन की गुणवत्ता जांचने के लिए डीएसओ की टीम ने शुक्रवार को कंट्रोल की दुकानों में छापेमारी की। अचानक अधिकारियों के दुकान पर पहुंचने से राशन विक्रेता सकते में आ गए। टीम ने राशन विक्रेताओं का स्टॉक चेक किया और गेहूं-चावल के सैंपल भी लिए।

उधर, डीएसओ ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरएफसी के गोदाम का निरीक्षण किया। विभाग को सरकारी राशन की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं मिली। पत्थरीबाग में पेयजल योजना का शिलान्यास करने के दौरान विधायक विनोद चमोली को गुरुवार को एक महिला ने घटिया चावल मिलने की शिकायत की थी।

इसके बाद जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने डीएसओ को इसकी जांच के आदेश दिए। डीएम के निर्देश पर डीएसओ की पांच टीमों ने शुक्रवार को क्लेमनटाउन, डालनवाला, प्रेमनगर और खुड़बुड़ा की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान से गेहूं-चावल के सैंपल भरे और राशन विक्रेताओं को समय पर दुकान खोलने के निर्देश दिए।

डीएसओ पीएस पांगती ने बताया कि दुकानों में सरकारी गेहूं-चावल की गुणवत्ता चेक की गई। गुणवत्ता में कोई कमी नहीं मिली। सरकारी राशन विक्रेता परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि राशन की क्वालिटी बढ़िया है और महिला की शिकायत निराधार है।

LIVE TV