सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप, पांच दिनों से बिजली गुम
रिपोर्टर : प्रादीप माहारा
टांप,बेरीनाग : नगर के नया बाजार क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से बिजली गुम होने से जहां सैकडो परिवार परेशान है। वही तहसील कार्यालय,पोस्ट आफिस,बीएसएनएन के एक्सचेंज में बिजली नही होने से कोई कार्य नही हो पा रहा है।
पांच दिनों से तहसील और पोस्टआफिस में कोई भी कार्य नही होने से दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से मायूस होकर लौटन पड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता जीवन धानिक ने बताया कि नगर में पांच दिनों से बिजली जहां आम लोग परेशान है।
ये भी पढ़े :गेंहू की पछेती फसल के लिए कोहरा बना वरदान
वही सरकारी कार्यालयों में बिजली नही होने से लोग परेशान हो रहे है। विभागीय अधिकारियों के द्वारा शीघ्र व्यवस्था को ठीक नही करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़े : पुलावामा आतंकी के जवाबी एयर स्ट्राइक की आज पहली सालगिराह, इस दिन को पूरा देश रखेगा याद
वही बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण परेशानी हो रही है। जिससे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।