मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी सुपर पॉवर, एक ही झटके में सारी तकलीफें होंगी दूर

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगातनई दिल्ली। मोदी सरकार ने भारत को कैशलेस बनाने के लिए बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाते हुए सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी सुनाते हुए कहा है कि ईपीएफओ अपने लगभग चार करोड़ सदस्यों के ईपीएफ निकासी जैसे दावों का निपटान अब मोबाइल ऐप के माध्यम से करेगा। जिसे ‘उमंग’ नाम दिया गया है। उमंग ऐप करोड़ों नौकरी पेशा लोगों की परेशानी को पल भर में दूर करेगा।

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नौकरी पेशा लोगों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन दावा निपटान प्रक्रिया का विकास कर रहा है। श्रम मंत्री ने आगे कहा कि इस ऐप्लिकेशन को आज के समय के अनुसार तमाम फीचर्स से लैस कर यूनिफाइड मोबाइल ऐप ‘उमंग’ के साथ एकीकृत किया जाएगा। जिससे कर्मचारियों को दावा ऑनलाइन ही प्राप्त हो। जिस पर अभी काम चल रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीमा प्राप्त करने, भविष्य निधि की निकासी करने और पेंशन निर्धारण करने के लिए  ईपीएफओ को लगभग एक करोड़ आवेदन प्राप्त होते हैं। इसके साथ ही ईपीएफओ के देशभर में स्थित 123 कार्यालयों में से 110 को केंद्रीय सर्वर से जोड़ा जा रहा है।

मंत्री ने लोकसभा में अपने जवाब में बताया कि ईपीएफओ ने अपनी तकनीक उन्नत बनाने और दिल्ली समेत गुरुग्राम और सिकंदराबाद स्थित अपने तीन केंद्रीय डेटा केंद्रों पर अत्याधुनिक उपकरण स्थापित कर रहा है। जिसके तकनीकी परामर्शदाता के लिए सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ अडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) पुणे को अधिकृत किया है।

LIVE TV