
REPORT– कपिल सिंह
बुलंदशहर :– सरकार भले ही रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करें, मगर यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित जटिया राजकीय चिकित्सालय में समय पर स्ट्रेचर न मिलने के कारण एक वृद्ध दादा अपने बीमार पोते को पीठ पर लादकर अस्पताल में ले जा रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वॉयरल वीडियो आज ही का बताया जा रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा अधिकारी मामले की जांच कर कार्यवाही करने का दावा कर रहे हैं।
यह वॉयरल वीडियो हैं बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित जटिया राजकीय चिकित्सालय की, जहां एक वृद्ध दादा अपने बीमार पोते को कमर पर लादकर अस्पताल के अंदर ले जाता दिख रहा है। वृद्ध दादा का आरोप है कि अस्पताल के गेट पर उसे स्ट्रेचर नहीं मिला।
इसीलिए मजबूर होकर कमर पर ही लादकर अस्पताल में लाना पड़ा। इसके बावजूद मौके पर डॉक्टर भी चिकित्सा को मौजूद नहीं मिले। आज के इस वायरल वीडियो ने खुर्जा के सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी है।
प्रेम प्रसंगः प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
वृद्ध द्वारा पीठ पर लादकर रोगी को अस्पताल में ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रेचर है खुर्जा के सीएमएस को अस्पताल एवं इमरजेंसी के गेट पर स्टेचर सहित वार्ड बॉय तैनात रखने के निर्देश देने का दावा किया है साथ ही मामले की जांच करने का भी दावा कर रहे हैं ।