इन Beaches की ब्यूटी को देखकर, किसी का भी मन गोते लगाने को करेगा

समुद्र तटहमारे देश में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं, जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं. भारत को पर्यटन के नजरिए से देखें तो इसका दुनिया में दूसरा कोई सानी नहीं है. यह पहाड़ों से लेकर समंदर के शानदार किनारे मौजूद हैं. दुनिया भर के लोगों को भारत के समुद्र तट बेहद पसंद हैं. देश के कुछ फेमस बीचेस (Beaches) की खूबसूरती देखने के बाद घूमने का मन तो जरुर करेगा.

गोराई, महाराष्ट्र

ये रात में होने वाली शानदार बीच पार्टी के लिए मशहूर है. यहां आप स्विमिंग के भरपूर मजेले सकते हैं.

काकोलेम, गोवा

इस बीच पर सफर के साथ रोमांच का मजा भी मिलेगा. इसे टाइगर बीच भी कहते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत बीच है. इसके बारे में कम लोग जानते हैं.

मांडवी, गुजरात

कच्छ और भुज के लोगों के इस जगह की भुज से दूरी 56 किलोमीटर है. सफ़ेद बालू से सजा ये किनारा शानदार जगह है.

बसेन, महाराष्ट्र

मुम्बई से लगभग 77 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस बीच पर हमेशा भीड़ रहती है. समुद्र, लंबे-लंबे खजूर के पेड़, चमकती रेत और किनारे पर पुर्तगाली किले, इस जगह को एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट बनाते हैं.

पालोलेम, गोवा

दक्षिणी गोवा के Canacona में स्थित पालोलेम बीच  गोवा का सबसे मशहूर और सुंदर बीच है.

गोपनाथ, गुजरात

गुजरात के भावनगर जिले में स्थित ये बीच अपनी नेचुरल ब्यूटी और गोपनाथ महादेव मंदिर के लिए जाना जाता है.

नरगोल, गुजरात

गुजरात के वापी जिले के पास स्थित इस बीच के बारे में कम ही लोगों को पता है. यहां का नजारा खूबसूरती से भरा हुआ है.

नागोआ, दीव

अगर आप शहर और तनाव भरी ज़िंदगी से दूर एक शांत माहौल बिताना चाहते हैं, तो दीव का ये बीच बहुत शानदार है.

गणपतिपुले, महाराष्ट्र

मुंबई से करीब 375 किलोमीटर दूर इस बीच की रेत चांदी की तरह चमचमाती है. यहां भीड़-भाड़ नहीं होती, इसलिए बहुत शांति होती है.

तारकर्ली, महाराष्ट्र

कर्ली नदी और अरब सागर के किनारे बसा ये बीच प्रकृति के शानदार नजारों का मजा लेने के लिए बेहतर जगह है.

अगोंडा बीच, गोवा

मडगांव से 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये शांत समंदर का किनारा पिकनिक के लिए बढ़िया स्पॉट्स में से एक है. यहां समुद्र के किनारे की पहाड़ियां इसे बेहद सुंदर बना देती हैं.

 

LIVE TV