समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ अब पहुंचेगा गांव-गांव, कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रिर्पोट-PRADEEP MAHARA

 

बेरीनाग- समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा ने बेरीनाग में गुरूवार को अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

बेरीनाग

दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा ने कहा कि सरकार के द्वारा समाज कल्याण में विभिन्न योजनायें अलग-अलग वर्गों के लिए चलाई जा रही है जिसकी जानकारी यहां पर लोगों को नहीं मिल पाती थी। छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। अब यहां पर कार्यालय खोलने से यहां के लोगों के समाज कल्याण से जुडे़े विभिन्न कार्यों और योजनाओं की जानकारी की सुविधा मिल जायेगी।

 

इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने की अपील की।

LIVE TV