सपा ने 43% दागी विधायकों को दिया टिकट, सीएम अखिलेश ने लिया चाचा से बदला

समाजवादीलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह ने 325 कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया। 78 सीटों के लिए बाद में नाम घोषित किए जाएंगे। लिस्ट में अखिलेश यादव सहित उनके करीबी तीन मंत्रियों का नाम नहीं हैं।

325 की लिस्‍ट में 176 सिटिंग एमएलए हैं, जबकि 129 नए चेहरों को जगह मिली है। अगर फेमस क्रिमिनल्‍स या बाहुबलियों की बात करें तो लिस्‍ट में अतीक अहमद, मुख्‍तार अंसारी, अमनमणि त्रिपाठी जैसे नाम हैं।

बुधवार देर रात आवास विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला को अखिलेश यादव ने बर्खास्त कर दिया। उन्‍हें शिवपाल का करीबी माना जाता है। सुरभि के पति संदीप को सुल्तानपुर की सदर विधानसभा सीट से सपा से टिकट मिला है। संदीप निर्माण निगम में सलाहकार थे। दोनों को बर्खास्त किया गया है।

अखिलेश के खास सिटिंग एमएलए अरुण वर्मा का टिकट काटकर संदीप को दिया गया। बता दें, संदीप इससे पहले सरकारी अफसर थे और 10 महीने पहले ही उन्हें रिजाइन दिया था। इसके बाद उन्हें निर्माण निगम का सलाहकार बनाया गया था।

सीएम अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच कैंडिडेट्स के नामों को लेकर टकराव की खबर पहले ही आ चुकी है। खबरों के मुताबिक, अखिलेश ने रविवार को मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करके 403 कैंडिडेट्स की लिस्ट सौंपी थी। जबकि शिवपाल पहले ही 175 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुके थे। दोनों में कई नामों पर मतभेद थे।

अखिलेश ने मुलायम को जो सूची सौंपी, उसमें माफिया अंसारी बंधु, बाहुबली अतीक अहमद और पत्नी की हत्या के आरोपी अमनमणि का नाम नहीं है।

इसके अलावा अखिलेश ने अपने करीबियों को शामिल किया, जिनका टिकट शिवपाल यादव ने काट दिया था। लिस्ट में मौजूदा 35 से 40 मंत्री-विधायकों के टिकट काट दिए गए थे।

LIVE TV