समाजवादी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार

समाजवादी पार्टीउन्नाव। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। जल्दी ही मुलायम सिंह यादव मंडलवार रैलियां शुरू करेंगे और इसकी शुरुआत 23 नवंबर को गाजीपुर में होने वाली रैली से हो रही है।
शिवपाल यादव उन्नाव में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।

काले धन से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि काले धन की समस्या से पूरा देश परेशान है, लेकिन मोदी के वर्तमान कदम से पूरे देश की जनता दुखी है। जिला सहकारी बैंकों में नोटों के जमा करने व निकालने पर रोक लगाने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता बेहद दुखी है।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार उप्र के सहकारी बैंकों में 500 व 1000 रुपये के नोटों को जमा करने व निकालने पर रोक लगाकर दोहरी नीति अपना रही है। मोदी ने हरियाणा में तो सहकारी बैंकों को काम करने की छूट दे रखी है, लेकिन यूपी के सहकारी बैंकों के काम करने पर रोक लगाकर प्रदेश की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश की जनता इस बार के चुनाव में मोदी को सबक सिखाकर बदला लेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की जनता का अपमान किया है। लोगों को अपना काम छोड़कर पूरे-पूरे दिन बैंकों के सामने लाइनों में लगना पड़ रहा है। इससे ज्यादा बुरा क्या होगा कि लोग अपने ही पैसे के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं।

जब उनसे पूछा गया कि आप काला धन के खिलाफ है या नहीं, इसके जवाब में शिवपाल ने कहा, “हम तो लोहिया के जमाने से ही काला धन के खिलाफ है। लेकिन मोदी के अचानक बड़ी करेंसी बंद करने से अव्यवस्था ही बढ़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है। बाजार में एकदम हाहाकार मचा हुआ है, किसान बुआई नहीं कर पा रहा, व्यापारी व्यापार नहीं कर पा रहा, पैसा बाजार से गायब हो चुका है। समाज का हर तबका परेशान है। प्रधानमंत्री को पहले करेंसी की व्यवस्था करनी चाहिए थी।”

एक सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि मोदी अपनी 90 वर्ष की बूढ़ी मां को भी लाइन में लगवा कर ओछी राजनीति कर रहे हैं।

LIVE TV