समर्थकों के हमले के बाद अमेरिका को सता रहा यह बड़ा डर, अभी भी ट्रंप के पास मौजूद इस खास चीज को लेकर सभी चिंतित

कैपिटल इमारत पर ट्रंप समर्थकों के हमले के बाद अमेरिका को एक खास बात की चिंता सता रही है। चिंता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास अभी भी परमाणु कोड है। इसे लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने सुरक्षा के बारे में सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी से बात की।

नैंसी पेलोसी ने साथी डेमोक्रेट्स को इस बात को लेकर सतर्क किया। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास परमाणु लॉन्च कोड होने के चलते चिंतिंत हैं। इसी के साथ सैन्य हड़ताल का आदेश दे सकते हैं। पेंटागन के अधिकारियों को इस बात को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। यही नहीं नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सैन्य कार्रवाई शुरु करने या परमाणु हमले करने से रोकने के लिए शुक्रवार को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन से बातचीत की।

LIVE TV