
REPORTER- जावेद चौधरी
गाजियाबाद: गाजियााबाद कलेक्ट्रेट प्रेस हाल में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि रुपयों की कमी से गाजियाबाद की किसी विकास योजनाओं में बाधा नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद की विकास योजनाओं में स्वयं विशेष रुचि ले रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार लाख 93 हजार करोड़ रुपए के बजट में से 50.4 प्रतिशत वेतन, पेंशन, कर्जे की किश्तों व ब्याज पर खर्च किया जाएगा। जबकि 82 हजार 765 करोड़ रुपए शिक्षा पर खर्च होगा।
एमएलसी स्नातक शिक्षक चुनाव पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जितना कार्य वर्ष-1947 से लेकर वर्ष-2016 में नहीं हुआ,उससे ज्यादा शेष समय में हुआ। वर्ष-2016 तक मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे। जबकि प्रदेश सरकार ने इसके बाद सात मेडिकल कालेज स्थापित हो चुके है। जबकि आठ मेडिकल कॉलेज पाइप लाइन में है। देश में आर्थिक मंदी के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से इसमें सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आर्थिक व्यवस्था में एक दिन के भीतर सुधार नहीं होता है। दरअसल, मीडियाकर्मी रिजर्व बैंक से अच्छी खासी रकम लेने के सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक से ली गई राशि में से काफी बड़ी राशि बैंकों को दी गई है।
मीडियाकर्मियों का सवाल था कि आर्थिक मंदी के चलते बड़े औद्योगिक घराने कर्मचारी छंटनी कर रहे है,ऐसे में आर्थिक मंदी की व्यवस्था में सुधार हो रहा है इसे कैसे माना जाए? प्रदेश के वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का उदेश्य औद्योगिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने का होता है। सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।
लघु व मध्यम उद्योगों को बेहतर बनाया जा रहा है। मात्र एक दो उदाहरण देकर पूरी व्यवस्था को दोषी नहीं बताया जा सकता है। गाजियाबाद में हाल ही में एक कपड़ा कारोबारी की हत्या पर उनका कहना था कि प्रदेश सरकार ने कभी अपराध शून्य हो जाएंगे,ऐसा नहीं कहा है। पिछली तमाम सरकारों के मुकाबले वर्तमान सरकार में अपराध कम हुआ है या नहीं यह बताए। दूसरे कभी भी प्रदेश सरकार बदमाशों के साथ ख़ड़ी दिखाई दी हो तो बताए। स्वच्छता मिशन के कार्यक्रमों को लेकर कई आरोप लगाए। उन्होंने जवाब दिया कि स्वच्छता को लेकर जनता को जागरुक करना सरकार का मुख्य उदेश्य है।
जनता की सहभागिता के बिना स्वच्छता अभियान में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है। स्वच्छता अभियान से इतना जरूर हुआ है कि गोल गप्पे खाने के बाद दोना फैंकने के लिए व्यक्ति डिस्टबिन तलाश करता है। प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों की कमी को कैसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने जवाब में कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के बाद ब्रांड भरवाकर दो साल तक सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देनी होगी। कश्मीर में धारा-370 समाप्त करने के लिए जिस तरह की आशंकाएं जताई जा रही है, वह सब गलत निकली और वहां माहौल में लगातार सुधार है।
आज पूरे देश में मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस , जाने पर्यटन का असली महत्त्व…
इस मौके पर प्रदेश के उद्योग मंत्री उदयभान सिंह, प्रदेश के स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, दिनेश गोयल, पार्षद हिमांशु लव, आर.डी.शर्मा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।