आज पूरे देश में मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस , जाने पर्यटन का असली महत्त्व…

पूरी दुनिया में 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता हैं. बतादें की इसकी शुरुआत यूनाइटेड नेशंस ने की थी. इस दिन टूरिज्‍म से जुड़े कई बड़े से बड़े कार्यक्रम का आयोजन होता हैं. इस कार्यक्रम का महत्त्व होता हैं लोग पर्यटन का असली महत्त्व समझ सके.

 

 

खबरों के मुताबिक ये विकासशील देशों के लिए आय का मुख्य स्रोत भी है.वहीं पर्यटन किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है. लोगों को पर्यटन का महत्‍व समझाने के लिए इसे एक दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी. इस दिन लोगों को ग्‍लोबल कम्‍युनिटी और टूरिज्‍म पर होने वाले इवेंट्स के प्रति जागरूक किया जाता है ताकि लोग पर्यटन के महत्व को समझ सकें.संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1980 में 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया. विश्व पर्यटन दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को पर्यटन के प्रति जागरूक करना है.

अदालत में पेश हुई सलमान की ये चौकाने वाली तस्वीर , क्या सलमान की हो चुकी हैं शादी…

दरअसल हर साल अलग-अलग देश विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी करते हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि पहली बार विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी भारत कर रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व पर्यटन दिवस की एक थीम रखी जाती है, जो हर साल बदलती है. इस बार विश्व पर्यटन दिवस की थीम ‘टूरिज्म एंड जॉब: अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल’ (Tourism and Jobs: a better future for all) है.

भारत अपने ऐतिहासिक और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. पर्यटन के क्षेत्र में देश लगातार वृद्धि कर रहा है. यहां हर साल 1 करोड़ से भी ज्‍यादा विदेशी पर्यटक आते हैं. पर्यटन मंत्रालय के के अनुसार भारते आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 2018 में एक करोड़ पांच लाख पर्यटक भारत आए थे. ज्यादातर विदेशी पर्यटक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, आगरा और जयपुर घूमने आते हैं.

भारत विश्व के पांच टॉप पर्यटक स्थलों में से एक है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर कई पैदा हो रहे हैं. साल 2018 में टूरिज्‍म सेक्‍टर का देश की GDP में योगदार 9.2 फीसदी था. चीन, रूस और ब्राजील जैसे उभरते बाजार अब टूरिज्‍म पर खुलकर खर्च कर रहे हैं. कई देशों में टूरिज्‍म में एनुअल ग्रोथ का रेट 8% से ज्‍यादा है. वर्ल्‍ड टूरिज्‍म की बात करें तो सबसे ज्‍यादा टूरिस्‍ट्स फ्रांस की यात्रा करते हैं. इसके बाद स्‍पेन, अमेरिका और चीन का नंबर आता है.

LIVE TV