सभी पार्टियों में बसपा है सबसे अमीर, पैसों के मामले में बीजेपी पाचवें नंबर पर

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास सभी पार्टियों की तुलना में सबसे ज्यादा बैंक बैलेंस हैं। यह जानकारी आधिकारिक रिकॉर्ड से मिली है। बसपा ने 25 फरवरी को चुनाव आयोग को जो व्यय (एक्सपेंडीचर) रिपोर्ट सौंपी है उसके अनुसार उसके दिल्ली एनसीआर स्थित आठ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक खातों में 669 करोड़ रुपये जमा हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी लगभग खाली हाथ रही थी।

बसपा है सबसे अमीर

बसपा ने घोषित किया है कि उसके पास 95.54 लाख रुपये नकद हैं। यह व्यय रिपोर्ट पार्टियों की घोषित आय के आधार पर है। बसपा की सहयोगी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) दूसरे स्थान पर आती है। उसके बैंक खातों में 471 करोड़ रुपये जमा हैं।

पिछले साल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की बैंक में जमा राशि 11 करोड़ रुपये घट गई।
एक पेपर बैग के 3 रुपए चार्ज किये बाटा ने, लगा 9 हजार रुपए का जुर्माना!
रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस तीसरे स्थान पर है। उसके बैंक खातों में 196 करोड़ रुपये हैं। हालांकि यह जानकारी पिछले साल दो नवंबर को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समापन के बाद आयोग को दी गई जानकारी पर आधारित है।

पार्टी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद अपने बैंक खातों में मौजूद नकदी को अपडेट नहीं किया है।

LIVE TV