सभी ज्वैलर्स को आया इनकम टैक्स विभाग का नोटिस, जानिए क्या है मामला

देश भर में अचानक सभी ज्वैलर्स को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिलना शुरू हो गया है. अब जल्द ही इस पर कार्यवाई भी होगी. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों आयकर विभाग ये काम कर रहा है. तो आपको बता दें ये मामला काफी पुराना है.

इनकम टैक्स विभाग

नोटबंदी से जुड़ा है मामला-

आपको बता दें कि अब देश के लगभग सभी ज्वैलर्स पर आयकर विभाग की नजर टेढ़ी हो गयी है. आयकर विभाग ने अब देश के उन सभी ज्वैलर्स को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है, जिनके खाते में नोटबंदी के बाद बैंक खातों में बहुत ज्यादा पैसा जमा किया गया था. जिसे लेकर सभी ज्वैलर्स में खलबली मची है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि इससे कैसे बचा जाये.

नहीं जा रहे कश्मीरी नेताओं के बुरे दिन, नजरबंदी होते ही हो सकती है गिरफ्तारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे ज्वैलर्स-

आपको बता दें कि इतने दिनों में आयकर विभाग ने बहुत ज्यादा नकदी जमा करने वाले ज्वैलर्स और कारोबारियों को टैक्स डिमांड नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. इसे लेकर सर्राफा उद्योग के बड़े कारोबारी एक साथ होकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर अपनी समस्या सुनाने वाले हैं. अब ये देखना होगा कि आखिर इस मुलाकात का क्या असर होता है.

आयकर विभाग ने बीते दो सालों में उन सभी सर्राफा कारोबारियों के खातों की जांच की है जिन्होंने भारी मात्रा में नोटबंदी के दौरान नकदी का लेनदेन किया था. इस मामले में कुछ तो ऐसे हैं जिनको इतना टैक्स देना है जिसकी भरपाई कर पाना भी मुश्किल है.

LIVE TV