सभा खेड़ी गांव में बारिश के बाद जैसे ही धूप निकली तो एक कच्चा मकान गिरा भरभराकर

 सभा खेड़ी गांव में बारिश के बाद जैसे ही धूप निकली तो एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने से एक महिला चोटिल हो गई, जबकि दादरी गांव में सांसद निधि से बनी दीवार ढह गई।

DJLQFQSXe ¦FFÔ½F ¸FZÔ d¦FSXe ÀFFÔÀFQ d³Fd²F ÀFZ ¶F³Fe Qe½FFSÜ ÀFF`. ¦FiF¸Fe¯F

क्षेत्र के सभा खेड़ी गांव में शुक्रवार को हादसा हो गया। बारिश के बाद यहां धूप निकलने पर उमर नाम के व्यक्ति का कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। इस दौरान मलबे में एक महिला चोटिल हो गई। मलबे में दबने से हजारों रुपये का सामान भी दबकर नष्ट हो गया।

उधर, दादरी गांव में सांसद निधि से 9.63 लाख रुपए की लागत से बाहरी छोर पर स्थित रास्ते पर इंटरलॉक व उसके सहारे के लिए दीवार का निर्माण कराया गया था। कई दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को दीवार भरभराकर गिर गई। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की है।

LIVE TV