अमेरिका, ब्रिटेन और भारत को झटका, इतिहास के सबसे शक्तिशाली नेता बनेंगे जिनपिंग

सबसे शक्तिशाली नेतापेइचिंग| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सबसे शक्तिशाली नेता बनने वाले हैं| सोमवार को बीजिंग में इस कारनामे के होने के पूरे आसार हैं| इसके लिए जनता की नज़रों से दूर जिंस्की होटल में होने वाली बैठक में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 400 कार्यकर्ता शिरकत करने वाले हैं|

सबसे शक्तिशाली नेता बनेंगे जिनपिंग

ये सम्मलेन चार दिनों तक चलेगा| इसमें पार्टी मैनेज करने के तरीकों पर चर्चा होगी और पार्टी के अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा| इस सम्मलेन में चीन को महाशक्ति बनाने के लिए विदेश नीति पर भी चर्चा होगी|

माना जा रहा है कि इस पार्टी बैठक में शी के समर्थकों और विरोधियों के बीच में लामबंदी होगी| कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शी बहुत महत्वाकांक्षी और सत्तालोभी हैं|

पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग 2012 में सत्ता संभालने के बाद अपने मुताबिक पार्टी पर नियंत्रण रखते हैं| कहा जाता है उनके पास माओत्से तुंग के बाद किसी भी नेता

LIVE TV