सबसे कम कीमत में Xiaomi ने लॉन्च किए वायरलेस इयरबड्स

भारतीय मार्केट में ट्रू वायरलेस इयरफोन्स का क्रेज अब तेजी से बढ़ रहा है. शुरुआत में ट्रू वायरलेस इयरबड्स महंगे मिलते थे, लेकिन अब कंपनियों ने इसे सस्ते दामों में लॉन्च करना शुरू कर दिया है.

हाल ही में चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारतीय मार्केट में Redmi Earbuds S लॉन्च किए हैं. इसकी कीमत 1,799 रुपये है. आइए इस रिव्यू में जानते हैं कि Redmi Earbuds S कैसा है और ये परफॉर्म कैसा करता है.

डिजाइन – लुक एंड फील

Redmi Earbuds S का हमने जो वेरिएंट रिव्यू किया है वो ऑल ब्लैक है. इयरबड्स काफी लाइट वेट हैं और इसका बॉक्स काफी कॉम्पैक्ट है. इसे आप अगर अपनी जेब में रखते हैं तो शायद ही इस बात का अंदाजा होगा कि यह आपके पास है.

इयरबड्स का केस मामूली प्लास्टिक का बना है, मैट फिनिश है, लेकिन ये उतना प्रीमियम नहीं लगता. हालांकि 2,000 रुपये से कम के सेगमेंट के लिहाज से ये ठीक है. केस ओपन करते ही आपको दो इयरबड्स दिखेंगे. केस की बिल्ड क्वॉलिटी को और बेहतर किया जा सकता था.

बड्स में इंडिकेटर्स दिए गए हैं. अगर रेड है तो समझें चार्ज हो रहा है, व्हाइट है तो चार्ज हो चुका है. टॉप पर Redmi की ब्रांडिंग है और नीचे की तरफ रेग्युलटरी इनफॉर्मेशन दर्ज हैं.

केस के बैक साइड में चार्जिंग पोर्ट यानी माइक्रो यूएसबी है जिससे आप इसे चार्ज कर सकते हैं. केस पर स्क्रैचेस आसानी से लग जाते हैं, इसलिए आपको इन्हें ध्यान से यूज करना होगा.

इयरबड्स काफी हल्के हैं और कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं. हल्के होने का फायदा ये है कि ये कानों पर भारी नहीं लगते हैं. ग्रिप अच्छी है आप इसे लगाकर दौड़ भी सकते हैं, ये कानों से नहीं गिरेेंगे.

कनेक्टिविटी

केस में डालते ही इयरबड्स चार्ज होने लगते हैं और आप इन्हें जैसे बॉक्स से निकालेंगे ये मोबाइल या किसी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्टिविटी के लिए तैयार रहेंगे.

हालांकि पहली बार दोनों इयरबड्स को अपने फोन के साथ अलग-अलग कनेक्ट करना होगा. एक बार आपने इसे फोन से कनेक्ट कर लिया है तो जब भी आप इसे केस से निकालेंगे और आपके फोन का ब्लूटूथ ऑन है तो ये इयरबड्स खुद से कनेक्ट होंगे. कानों में लगाने के बाद एक नोटिफिकेशन टोन मिलेगा फिर कनेक्शन स्टेबल रहेगा.

साउंड क्वॉलिटी और कॉलिंग

किसी भी इयरफोन्स के लिए वो चाहे वायरलेस इयरबड्स ही क्यों न हों, साउंड क्वॉलिटी सबसे जरूरी चीज है. अगर आपको बेस पसंद है तो ये बजट इयरबड्स आपको पसंद आएगा.

आप इसे फुल वॉल्यूम से थोड़ा कम करके ही सुनना पसंद करेंगे. बॉलीवुड के गाने, जैज, हिप हॉप सुनने में आप इसमें आसानी से फर्क कर पाएंगे. नॉयज आइसोलेशन की बात करें तो ये भी ठीक ठाक ही है.

इस बजट में इन इयरबड्स की ऑडियो क्वॉलिटी एवरेज से बेहतर लगेगी और कानों को चुभेगी नहीं. बेस अच्छा है और मिड्स भी शानदार हैं. हाई में आपको शायद ये थोड़ा परेशान कर सकता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि कंपनी ने इसे ओवरपावर नहीं किया जो आम तौर पर इस सेग्मेंट के इयर बड्स में देखने को मिलता है.

कंट्रोल

ऑडियो कंट्रोल के लिए इसमें टैक्टिकल बटन्स दिए गए हैं जो बड्स के टॉप पर हैं. यानी कैपेसिटिव टच नहीं है आपको कंट्रोल करने के लिए इसे प्रेस करना होगा. कई मायनों में ये बेहतर भी है, क्योंकि एक्सिडेंटल टच से आपका म्यूजिक या कॉल प्रभावित नहीं होगा.

एक दिक्कत आपको ये भी लग सकती है कि यहां ज्यादा कंट्रोल नहीं मिलते हैं. गाने बदलने या कॉलिंग के लिए आपको वॉयस असिस्टेंट की जरूरत होती है यानी गूगल असिस्टेंट या सिरी को एक्टिवेट करना होगा. इसके लिए आपको इयरबड को प्रेस करना होगा. वन क्लिक में आप गाना पॉज कर सकते हैं और ट्रिपल क्लिक से लैटेंसी कम कर सकते हैं.

इयरबड्स कानों से निकालने के बाद ये खुद से फोन से डिस्कनेक्ट नहीं होंगे आपको इन्हें या तो केस में डालना होगा या फिर फोन से मैनुअली डिस्कनेक्ट करना होगा.

कॉलिंग की बात करें दूसरे तरफ की आवाज काफी क्लियर मिलेगी और इसके माइक्रोफोन्स पावरफुल हैं. आपकी आवाज कॉलर को लाउड एंड क्लियर सुनाई देगी.

Redmi Wireless Earbuds S की कीमत 1,799 रुपये है और इस आधार पर ये आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित होगा.

LIVE TV